• Home
  • अलीगढ
  • “सरकारी प्रतीकों में ‘सत्यमेव जयते’ की अनदेखी गंभीर चूक: अलीगढ़ मंडलायुक्त”
Image

“सरकारी प्रतीकों में ‘सत्यमेव जयते’ की अनदेखी गंभीर चूक: अलीगढ़ मंडलायुक्त”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 19 अप्रैल: 2025,
अलीगढ़, 19 अप्रैल 2025 – अलीगढ़ मण्डल की आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने सरकारी दस्तावेजों, प्रतीकों और विज्ञापनों में भारत सरकार के राज्य संप्रतीक – चार सिंहों की मूर्ति – के साथ “सत्यमेव जयते” को अनिवार्य रूप से अंकित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि यह देखा गया है कि कई सरकारी एजेंसियां अपनी स्टेशनरी, मुहरों, वाहनों, भवनों, वेबसाइटों आदि पर राज्य संप्रतीक का उपयोग करते समय “सत्यमेव जयते” को छोड़ देती हैं, जो कि राज्य संप्रतीक (अनुचित उपयोग का निषेध) अधिनियम 2005 का उल्लंघन है।

मण्डलायुक्त ने स्पष्ट किया कि “सत्यमेव जयते”, जिसका अर्थ है “सत्य की ही विजय होती है”, केवल दो शब्द नहीं बल्कि भारत के नैतिक मूल्यों और संस्कृति की पहचान हैं। यह भारत की आधिकारिक मुद्रा से लेकर सरकारी दस्तावेजों तक में अंकित होना अनिवार्य है।

उन्होंने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, नगर आयुक्तों, एडीए और अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में सभी सरकारी प्रतीकों में “सत्यमेव जयते” को विधिवत रूप से अंकित किया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं पर इस प्रकार की त्रुटि दिखे तो संबंधित विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते सुधार किया जा सके।

Releated Posts

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top