हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब भूस्खलन की चपेट में आने से उपमंडल मजिस्ट्रेट (SDM) राजिंद्र सिंह राणा और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सलुख इख्तर नाला क्षेत्र में उस समय हुआ, जब राणा अपने परिवार के साथ धर्मारी से अपने पैतृक गांव पट्टियां की ओर जा रहे थे।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, अचानक हुए भूस्खलन के कारण एक विशाल पत्थर उनकी कार पर गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि SDM राणा और उनके बेटे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस हादसे में उनकी पत्नी और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजिंद्र सिंह राणा जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी थे। इस हादसे की खबर से प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है। राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए थे, लेकिन चट्टान गिरने की गति और तीव्रता के कारण जान बचाना संभव नहीं हो सका। प्रशासन ने इलाके में यात्रा कर रहे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।