हिन्दुस्तान मिरर न्यूज-
घरेलू कलह बनी वजह
उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मैगलगंज कचनाव गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने घरेलू कलह और शक के चलते अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित का नाम अंसार अली है, जो अपनी दो पत्नियों के साथ रहता था। दोनों पत्नियों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। दूसरी पत्नी को शक था कि अंसार अली का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है, जिसके चलते दोनों में विवाद बढ़ता गया।
नशीली दवा मिलाकर हमला
घटना वाले दिन रविवार की सुबह, आरोपी दूसरी पत्नी नजनी ने अंसार अली को खाने-पीने में नशीला पदार्थ मिला दिया। नशे के असर में अंसार अली अर्ध-चेतन अवस्था में था। इसी दौरान नजनी ने चाकू से उनके शरीर पर कई वार किए और उनका प्राइवेट पार्ट काट डाला। वारदात के बाद महिला मौके से फरार हो गई।
परिवार और पड़ोसी पहुंचे मदद को
अंसार अली के भाई ने बताया कि घर में झगड़े और चीखने की आवाज सुनकर वे पहुंचे तो देखा कि नजनी घर से बाहर जा रही थी। अंदर पहुंचे तो अंसार अली खून से लथपथ हालत में पड़े थे। पड़ोसियों और परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर हालत में इलाज जारी
अंसार अली की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायबरेली एम्स रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अंसार अली की शिकायत पर नजनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला की तलाश में एक टीम गठित की गई है। प्राथमिक जांच में मामला घरेलू कलह और अवैध संबंधों के शक से जुड़ा पाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश में है।

















