हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 मई : 2025,
मुरादाबाद की सबसे सुरक्षित और पॉश कही जाने वाली परंपरा कॉलोनी में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। केमिकल कारोबारी दयाशंकर रस्तोगी की कोठी में उनकी बुजुर्ग मां की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
सूत्रों के अनुसार, जब घटना हुई उस समय घर में केवल बुजुर्ग मां और एक नौकर मौजूद था। कारोबारी दयाशंकर रस्तोगी किसी जरूरी काम से बाहर गए हुए थे। जब वह लौटे तो उन्होंने अपनी मां को खून से लथपथ हालत में पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। घर का नौकर वारदात के बाद से लापता है, जिससे उस पर संदेह गहराता जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या लूटपाट या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है।
परंपरा कॉलोनी को मुरादाबाद की सबसे हाईप्रोफाइल और सुरक्षित सोसाइटी माना जाता है। यहां शहर के नामी एक्सपोर्टर, बड़े कारोबारी, डॉक्टर और अन्य प्रभावशाली लोग रहते हैं। इस घटना ने कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस की कई टीमें फरार नौकर की तलाश में जुटी हैं और शहर के तमाम संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वहीं, कॉलोनी के निवासियों में भय का माहौल है और वे प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।