• Home
  • अलीगढ
  • इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की शिफ्टिंग ने पकड़ी रफ्तार, नवंबर के पहले सप्ताह तक पूरा होगा कार्य
Image

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की शिफ्टिंग ने पकड़ी रफ्तार, नवंबर के पहले सप्ताह तक पूरा होगा कार्य

अलीगढ़ | हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

नगर निगम अलीगढ़ के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) की शिफ्टिंग का कार्य अब तेजी पकड़ चुका है। रविवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में चल रहे शिफ्टिंग कार्य का निरीक्षण किया और एजेंसी को निर्देश दिए कि नवंबर के पहले सप्ताह तक सभी कार्य पूरे कर संचालन शुरू किया जाए। यह सेंटर इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफ इंडिया (IB) के मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था और स्मार्ट सिटी सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

पूर्व में यह सेंटर नगर निगम सेवा भवन में संचालित था, लेकिन अब इसे हैबिटेट सेंटर के छठे तल पर स्थानांतरित किया जा रहा है। लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा नया ICCC, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि यहां से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, जलनिकासी, लीकेज मरम्मत, ट्यूबवेल और स्ट्रीट लाइट ऑटोमेशन, साथ ही नगर सेवा एप व सार्वजनिक शौचालयों की लोकेशन ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं की निगरानी की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान एफकॉन इंडिया के तकनीकी प्रमुख शिवम मिश्रा ने बताया कि नए स्थल पर सभी तकनीकी उपकरण जैसे कैमरे, वीडियो वॉल, कंप्यूटर सिस्टम और फर्नीचर सफलतापूर्वक स्थानांतरित कर दिए गए हैं। यहां 40 लोग एक साथ बैठक कर सकेंगे। नगर आयुक्त ने स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम, ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स, ई-चालान, ड्रोन निगरानी, इमरजेंसी कॉल बॉक्स और डेटा सेंटर की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

600 से अधिक कैमरों और बड़े डेटा सेंटर के साथ अलीगढ़ का यह नया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर देश के चुनिंदा आधुनिक नगरों की श्रेणी में शामिल होने जा रहा है।

Releated Posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर अलीगढ़ दौरे पर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 06 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर (रविवार) को अलीगढ़…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 6-12-2025

1- 10 एएमयू छात्र एक्सेंचर में चयनित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही,…

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

1 Comments Text
  • SarahK says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    Well said.
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top