हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: गुरुवार 12 जून 2025 अलीगढ़
गभाना थाना क्षेत्र के सैमला गांव की घटना
अलीगढ़। गभाना थाना क्षेत्र के गांव सैमला में मंगलवार रात एक 80 वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की बहन ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। हालांकि पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार, मृतका मीरा देवी मूल रूप से संभल जिले की रहने वाली थीं। उनके पति धर्मवीर पाल की मृत्यु के बाद वे पिछले 12 वर्षों से अपने भाई गिरिराज के साथ गांव सैमला में रह रही थीं। मीरा देवी की एक बहन करुणाबाला विभव कॉलोनी में निवास करती हैं।
बताया गया कि पिछले वर्ष गिरिराज का भी निधन हो गया था। अपनी संपत्ति के रूप में उन्होंने अपनी 24 बीघा जमीन दोनों बहनों के नाम कर दी थी। बहन करुणाबाला के अनुसार, गिरिराज की मौत के बाद से उनके जेठ का बेटा अपनी पत्नी के साथ मीरा देवी के साथ ही रहने लगा था।
मंगलवार रात मीरा देवी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार को बहन करुणाबाला ने पुलिस को सूचना दी और हत्या की आशंका जताई।
गभाना थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।