हिन्दुस्तान मिरर | 26 जून 2025
आगरा। सोमेन्द्र कुमार कुशवाह को विश्व हिन्दी परिषद के शैक्षिक प्रकोष्ठ, आगरा जिले का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विपिन कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. डी.पी. मिश्रा तथा भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य एवं शैक्षिक प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. के.पी. मिश्रा ने श्री कुशवाह को शुभकामनाएँ दीं।
परिषद के आगरा जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गोस्वामी ने भी श्री कुशवाह की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशा जताई कि वे अपनी संगठनात्मक क्षमता, शिक्षा के प्रति समर्पण एवं हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रभावी कार्य करेंगे।
परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपेक्षा जताई कि श्री कुशवाह की नियुक्ति से आगरा जनपद में हिन्दी एवं शिक्षा से संबंधित गतिविधियों को नई गति मिलेगी।