हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 24 मई : 2025
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ट्रक मालिकों से ट्रक किराए पर लेकर उन्हें धोखे से बेच देता था। लगभग 20 ट्रकों को, जिनकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है, महाराष्ट्र के नागपुर में एक कबाड़ी को बेच दिया गया था।
अभिषेक यादव, जो मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का निवासी है, ट्रक मालिकों से हर महीने ढाई लाख रुपये की शर्त पर ट्रक किराए पर लेकर भाड़े पर चलाने का वादा करता था। आरोपी सोशल मीडिया और दलालों के माध्यम से कमजोर ट्रक मालिकों को फंसाता था, जिनके पास ट्रक चलाने की पूरी क्षमता नहीं होती थी। ऐसे मालिकों से ट्रक लेकर वह गायब हो जाता था। बाद में इन ट्रकों को पांच-पांच लाख रुपये की कीमत में नागपुर के कबाड़ी शफीक उर्फ चक्की को बेच देता था।
31 मार्च 2025 को राबर्ट्सगंज कोतवाली निवासी ट्रक मालिक राकेश पाठक ने पुलिस में तहरीर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके चार ट्रक अभिषेक यादव ने किराए पर लिए थे लेकिन न तो वे मासिक किराया दे रहे थे और न ही ट्रक वापस कर रहे थे। जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी फेसबुक और दलालों के जरिए अपना जाल फैलाकर ट्रक मालिकों को फंसा रहा था।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोपन थाना क्षेत्र के सलखन से अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ झांसी, प्रयागराज, कानपुर देहात, सोनभद्र और मध्य प्रदेश में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, अभिषेक यादव ने लगभग 20 ट्रकों को नागपुर के कबाड़ी शफीक उर्फ चक्की को पांच-पांच लाख रुपये में बेच दिया था, जबकि इन ट्रकों की कुल कीमत 4 करोड़ रुपये थी। आरोपी महाराष्ट्र के भंडारा जिले के शरीफ टेकानाका नंबर 8, सर्विस रोड का निवासी है।
सीओ हर्ष पांडे ने बताया कि राकेश पाठक की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपी वांछित हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।