हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 27 मई 2025
नई दिल्ली, 27 मई 2025: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने दिल्ली स्थित शांति वन पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा में सोनिया गांधी ने कहा, “नेहरू जी का योगदान भारतीय राजनीति में अनमोल रहेगा। उनकी दूरदर्शिता, लोकतांत्रिक मूल्यों और देश के विकास के प्रति समर्पण आज भी हमें प्रेरित करता है।”

इस अवसर पर नेताओं ने पंडित नेहरू के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, आधुनिक भारत के निर्माण और उनकी नीतियों को याद किया। शांति वन में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी हिस्सा लिया।