हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025,
लखनऊ — समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जाति जनगणना को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) वर्ग को सजग रहने की जरूरत है, ताकि जाति आधारित जनगणना में कोई गड़बड़ी न हो पाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की दिशा में यह एक बड़ा कदम है और इसके लिए जरूरी है कि सही आंकड़े जनता के सामने आएं।
अखिलेश ने जोर देकर कहा कि जाति जनगणना होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि समाज के हर तबके को उसका हक और सम्मान मिल सके। उन्होंने अपने समर्थकों और पीडीए वर्ग से अपील की कि वे पूरी सतर्कता और जागरूकता के साथ इस प्रक्रिया में भाग लें।
योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, कहा — राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की मौजूदा योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं और आम जनता कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा, “प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। सरकार की नाक के नीचे अधिकारियों द्वारा घोटाले किए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है।”
दुनियाभर में हो रही समाजवादी सरकार के कामों की सराहना
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कार्यकाल को विकास का स्वर्णिम काल बताते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने जो कार्य किए, उनकी देश और दुनिया में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा:
- लखनऊ में विश्वस्तरीय पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग)
- अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम
- एशिया का सबसे बड़ा जनेश्वर मिश्र पार्क
- गोमती रिवर फ्रंट जैसा सुंदर पर्यावरणीय प्रोजेक्ट
- लखनऊ मेट्रो रेल
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
इन सभी प्रोजेक्ट्स को देश-विदेश में सराहा गया है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि लखनऊ में बने पुलिस मुख्यालय की सराहना खुद दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने की है।
अखिलेश ने कहा, “बड़ी सोच से जो उपलब्धि मिलती है, उसका मूल्य वही समझ सकता है जिसने जीवन में स्वयं बड़ी उपलब्धि प्राप्त की हो।”