• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर श्रीकृष्ण महोत्सव शोभायात्रा
Image

अलीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर श्रीकृष्ण महोत्सव शोभायात्रा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़। विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शहर में भव्य श्रीकृष्ण महोत्सव शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा अचल ताल रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए नगरवासियों को धर्म और संस्कृति का सजीव संदेश देती रही। इस दौरान बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक रैली के रूप में परंपरागत उत्साह और श्रद्धा के साथ शामिल हुए।

हाथों में भगवा ध्वज थामे कार्यकर्ताओं ने पूरे मार्ग में गगनभेदी नारे लगाए। “हर बजरंगी ने ठाना है, सावधानी से गाड़ी चलाना है”, “देश का बल बजरंग बल”, “ऑपरेशन सिंदूर”, “बजरंग दल सेवा, सुरक्षा, संस्कार” जैसे स्लोगनों ने वातावरण को ऊर्जावान बना दिया। बाइक सवार कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। जब वे एक स्वर में “जय श्रीराम” और “जय श्रीकृष्ण” के उद्घोष करते आगे बढ़े तो मानो सड़कों पर आस्था और भक्ति की धारा बह निकली।

शहरवासियों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। शोभायात्रा के दौरान हर ओर धर्म, संस्कृति और संस्कारों की शक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम ने न केवल परिषद के स्थापना दिवस को गौरवपूर्ण बना दिया, बल्कि हिंदू समाज की एकता, सेवा और संस्कारों का भी संदेश दिया।

इस अवसर पर दीपक राजपूत (कार्यक्रम संयोजन, बजरंग दल अलीगढ़) ने कहा कि यह शोभायात्रा हिंदू समाज को जोड़ने और युवाओं में संस्कार व राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का माध्यम है। वहीं दीपक सोनी (कार्यक्रम सहसंयोजक, बजरंग दल अलीगढ़) ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को धर्म और संस्कृति से जोड़ना है ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी परंपराओं को आत्मसात कर सके। इसी क्रम में मुकेश राजपूत (विभाग मंत्री, विश्व हिंदू परिषद अलीगढ़) ने कहा कि यह शोभायात्रा समाज में सेवा, सुरक्षा और संस्कार के संकल्प को और मजबूत करने वाली है।

Releated Posts

अलीगढ़: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर हार्डवेयर व्यापारी से 33.10 लाख की ठगी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक हार्डवेयर व्यापारी से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़: हिस्ट्रीशीटर ने सीएम को खून से लिखा पत्र, बोला- मकान और बेटा बेचने को मजबूर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। गांधीपार्क क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी निवासी संतोष कुमार, जो हिस्ट्रीशीटर बताए जाते हैं, ने…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़: जेएन मेडिकल कॉलेज में विवाद के बाद डॉक्टरों की हड़ताल, मरीजों को भारी परेशानी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज (JNMCH) में गुरुवार देर रात हुए विवाद…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

सूतमील एवं मीनाक्षी पुल के नीचे से गुरुद्वारा रोड पर तक गरजा महाबली

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: – यातायात व सफ़ाई में बाधक अतिक्रमण को महाबली ने किया ध्वस्त अलीगढ़ शहर की…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top