• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • मुंबई से गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामी हत्यारोपी, STF को मिली बड़ी सफलता
Image

मुंबई से गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामी हत्यारोपी, STF को मिली बड़ी सफलता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,

फिल्मी अंदाज में भागा था आरोपी, 11 साल से था फरार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 17 अप्रैल को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। साल 2014 में पुलिस हिरासत से फरार हुए 50 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी सुनील कुमार सोनी को महाराष्ट्र के मुंबई शहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। STF ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर प्रतापगढ़ लाया और संबंधित थाने में दाखिल कर दिया है।

प्रेम प्रसंग में की थी हत्या, 2010 में दर्ज हुआ था मुकदमा

STF के अनुसार, सुनील कुमार सोनी प्रतापगढ़ जिले के सालवाहनपुर गांव का निवासी है। वर्ष 2010 में उसने प्रेम प्रसंग के चलते अपने ही गांव की एक लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस मामले में प्रतापगढ़ के थाना उदयपुर में धारा 302 भादंवि के तहत मुकदमा (मु.अ.सं. 73/2010) दर्ज किया गया था। हत्या के बाद उसे जेल भेजा गया था।

लाल मिर्च झोंककर फरार हुआ था आरोपी

साल 2014 में जब सुनील को पेशी के लिए प्रतापगढ़ कचहरी लाया गया, तो उसने फिल्मी अंदाज में भागने की योजना बनाई। उसने पुलिस वालों की आंखों में लाल मिर्च झोंक दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद उस पर दूसरा मामला (मु.अ.सं. 818/2014, धारा 223/224 भादंवि) थाना कोतवाली नगर में दर्ज हुआ और पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया।

वीरू वर्मा बनकर मुंबई में चला रहा था टैक्सी

हाल ही में STF को सूचना मिली कि सुनील मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में ‘वीरू वर्मा’ नाम से रह रहा है और टैक्सी चला रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर अयोध्या STF की टीम ने पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल के निर्देशन में निरीक्षक सौरभ मिश्रा और उनकी टीम के साथ मिलकर 17 अप्रैल को अंधेरी ईस्ट के MIDC थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में कबूला जुर्म, लगातार बदलता रहा शहर

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सुनील ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि हत्या के बाद वह जेल गया था, लेकिन पेशी के दौरान फरार हो गया। तभी से वह शहर-दर-शहर भागता रहा और पहचान छिपाने के लिए ‘वीरू वर्मा’ बनकर टैक्सी चलाने लगा।

STF का संदेश: अपराधी कितने भी चालाक हों, अब नहीं बच पाएंगे

उत्तर प्रदेश STF की यह कार्रवाई इस बात का साफ संकेत है कि अब राज्य में फरार और इनामी अपराधियों की खैर नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर STF लगातार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चला रही है। हाल के दिनों में कई बड़े अपराधियों की गिरफ्तारी इसी रणनीति का हिस्सा है।

Releated Posts

राहुल गांधी पर चुनाव आयोग का हमला: ‘हमें न धमकाएं’, गलत जानकारी फैलाने का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 चुनाव आयोग और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच एक बार फिर टकराव…

अब भी चलन में हैं 2000 के नोट, RBI ने जारी किए ताज़ा आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के ताज़ा आंकड़ों से खुलासाभारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा…

प्रधानमंत्री 2 अगस्त को करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का वितरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 लाइव प्रसारण वाराणसी से, देशभर के किसान होंगे जुड़े प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र…

अलीगढ़: आयोजित होगा आकांक्षा हाट, “वोकल फॉर लोकल” को मिलेगा बढ़ावा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 गंगीरी में 6 से 12 अगस्त तक अलीगढ़/गंगीरी 01 अगस्त 2025 (सू.वि.)…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top