हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 26 अप्रैल: 2025,
वाराणसी पहुंचे पल्लवी पटेल, प्रधानमंत्री कार्यालय जाने से रोका गया
उत्तर प्रदेश के सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल वाराणसी में छात्र हेमंत पटेल की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर जबरदस्त आक्रोशित नजर आईं। शनिवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर धरना, पुलिस से नोकझोंक
पल्लवी पटेल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कार्यालय जा रही थीं। रोके जाने पर वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं। बैरिकेटिंग पार करने के दौरान उनकी महिला पुलिसकर्मियों से तीखी झड़प भी हुई। इस दौरान विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

भावुक हुईं विधायक, पुलिसकर्मी पर गाली देने का लगाया आरोप
मीडिया से बातचीत के दौरान पल्लवी पटेल भावुक हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें गाली दी और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। पल्लवी पटेल ने चेतावनी दी कि वह इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगी और शासन स्तर पर भी इसकी शिकायत करेंगी।
पुलिस ने आरोपों को किया खारिज
काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाला ने विधायक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मौके पर सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे और किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं हुआ। डीसीपी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों ने पल्लवी पटेल को बैरिकेटिंग से हटाया था, जो तय प्रोटोकॉल के तहत किया गया।

पल्लवी पटेल और कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
धरना-प्रदर्शन और सड़क जाम करने के आरोप में विधायक पल्लवी पटेल और उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बिना अनुमति प्रदर्शन करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और सड़क मार्ग जाम करने के आरोप लगाए गए हैं।

छात्र हेमंत पटेल हत्याकांड: सत्ता पक्ष पर विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
गौरतलब है कि वाराणसी के शिवपुर इलाके में छात्र हेमंत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि आरोपी का संबंध सत्ता पक्ष से है और पुलिस जानबूझकर मुकदमे को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।