• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक बढ़ा
Image

अलीगढ़: भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक बढ़ा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: शनिवार 14 जून 2025

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और हीटवेव के प्रकोप को देखते हुए शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग और उसके अधीन मान्यता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को 30 जून तक बढ़ा दिया है। इस दौरान बच्चों की छुट्टियां रहेंगी, लेकिन परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अन्य कर्मचारियों को स्कूल में उपस्थित रहना होगा। इस आदेश का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षकों को बुलाए जाने पर कड़ा विरोध जताया है।

15 जून से 30 जून तक बढ़ा अवकाश
बेसिक शिक्षा विभाग और मान्यता प्राप्त स्कूलों में पहले 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित था। शुक्रवार को सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने नया आदेश जारी कर कहा कि अत्यधिक गर्मी और हीटवेव के कारण छात्र-छात्राएं 30 जून तक स्कूल नहीं आएंगे। वे 1 जुलाई से नियमित रूप से पठन-पाठन के लिए उपस्थित होंगे।

शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य, मान्यता प्राप्त स्कूलों को छूट
आदेश के अनुसार, परिषदीय स्कूल 16 जून से निर्धारित समय-सारिणी के तहत संचालित होंगे। शिक्षक और अन्य कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहकर शैक्षणिक, प्रशासनिक और अन्य कार्य पूर्ण करेंगे। वहीं, मान्यता प्राप्त स्कूलों की प्रबंध समितियां इस संबंध में स्वयं निर्णय लेने के लिए अधिकृत होंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जताया विरोध
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला मंत्री सुशील कुमार शर्मा ने आदेश को अव्यवहारिक और असंवेदनशील बताते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब बच्चे स्कूल नहीं आएंगे, मिड-डे मील का वितरण नहीं होगा और अधिकांश कार्य ऑनलाइन पूर्ण हो चुके हैं, तो शिक्षकों को दोपहर में स्कूल बुलाना केवल उनका शोषण है। उन्होंने मांग की कि यदि सरकार चाहे तो शिक्षकों से अन्य विभागों के कार्यों की जांच या निरीक्षण करवाया जा सकता है।

आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश
शासन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, लेकिन शिक्षकों की अनिवार्य उपस्थिति पर विवाद गहराता जा रहा है।

Releated Posts

अलीगढ़: अतरौली थाने में फौजी-पुलिस विवाद का मामला शांत, पुलिसकर्मी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ – थाना अतरौली विवाद पर पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही, पूर्व सैनिकों व परिजनों की…

ByByHindustan Mirror NewsAug 31, 2025

नगर निगम का महाबली गरजा, 100 फुटा रोड से अतिक्रमण हटा – वर्ल्ड क्लास सड़क का रास्ता साफ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मुख्य संवाददाता । अलीगढ़। सीएम ग्रिड योजनांतर्गत स्वर्ण जयंती नगर की 100 फुटा रोड पर…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ में पार्किंग व्यवस्था सुधार को लेकर पार्किंग प्रबन्ध समिति की पहली बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में शहर की पार्किंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ पुलिस ने 82 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

अलीगढ़। थाना गांधीपार्क क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हार्डवेयर कारोबारी शिवम मित्तल के घर हुई करोड़ों की चोरी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top