हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025
एटा जिले के जलेसर क्षेत्र स्थित बेरनी विद्युत उपकेंद्र में सोमवार को अचानक एक बड़ी तकनीकी गड़बड़ी हो गई। मशीन में तेज आवाज के साथ फटने की घटना हुई, जिससे करीब 50 गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। इसके चलते ग्रामीण इलाकों में अंधकार छा गया और किसानों की चिंता बढ़ गई, जो पहले ही वर्षा की कमी के चलते नलकूपों पर निर्भर हैं।
विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक फाल्ट सुधारने की कोशिश में लगी रही, लेकिन समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। फाल्ट का मुख्य कारण ओवरलोडिंग माना जा रहा है, जिससे मशीन पर दबाव बढ़ गया और यह गड़बड़ी हुई।
अधिशासी अभियंता ग्रामीण क्षेत्र, ओपी पाल ने बताया, “बेरनी स्थित विद्युत सब स्टेशन पर मशीन में गंभीर फाल्ट आया है। हमारी टीमें मौके पर मौजूद हैं और युद्धस्तर पर सुधार कार्य जारी है। जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।”
धान की फसल संकट में
क्षेत्र के किसान इस समय धान की फसल की सिंचाई के लिए पूरी तरह से नलकूपों पर निर्भर हैं। लगातार बिजली न होने के कारण सिंचाई कार्य ठप हो गया है, जिससे फसलों को भारी नुकसान की आशंका है।
यह पहला मौका नहीं है जब जिले में बड़ा फाल्ट हुआ हो। कुछ दिन पहले ही जिला मुख्यालय स्थित गंगनपुर विद्युत स्टेशन पर भी इसी तरह की तकनीकी खराबी आई थी, जिससे कई दिनों तक आपूर्ति बाधित रही थी।