हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 3 मई : 2025,
मुरादाबाद: स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय कुलीपुर उर्फ नंगला में प्रिंसिपल और एक टीचर के बीच मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल शकुंतला देवी और सहायक अध्यापिका संगीता रानी के बीच पहले से ही मनमुटाव था और दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। 15 दिन पूर्व भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें संगीता रानी ने प्रिंसिपल को कुर्सी से धक्का देकर गिरा दिया था। अब उस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है।
जांच में सामने आई कई चौंकाने वाली बातें
वीडियो सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) विमलेश कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी (ABSA) राजेश कुमार को जांच सौंपी थी। जांच के दौरान एबीएसए ने स्कूल जाकर स्टाफ, बच्चों और अभिभावकों से बातचीत की।
जांच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए:
- प्रिंसिपल द्वारा स्कूल की रसोइयों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता था।
- बच्चों से झाड़ू-पोंछा लगवाना आम बात थी।
- अभिभावकों ने भी प्रिंसिपल के अभद्र व्यवहार की पुष्टि की।
- टीचर संगीता रानी द्वारा प्रिंसिपल के साथ मारपीट की पुष्टि हुई।
BSA की सख्त कार्रवाई: दोनों शिक्षिकाएं सस्पेंड, स्थानांतरित किया गया
जांच रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद बीएसए विमलेश कुमार ने प्रिंसिपल शकुंतला देवी और टीचर संगीता रानी को निलंबित कर दिया। साथ ही दोनों को अन्य स्कूलों से अटैच किया गया है:
- शकुंतला देवी को प्राथमिक विद्यालय नरखेड़ा मूंढापांडे से सम्बद्ध किया गया है।
- संगीता रानी को प्राथमिक विद्यालय मिलक कुंडेवाली से जोड़ा गया है।
बीएसए ने चेतावनी दी है कि जिले में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।