हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025
अलीगढ़, 19 जुलाई 2025 — थाना अतरौली क्षेत्र के ग्राम पिलखुनी में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने कथित रूप से अपनी दुकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस कुकृत्य में आरोपी के दो साथियों ने भी सहयोग किया।
पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर लिया है। किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी अतरौली श्री राजीव द्विवेदी ने बताया:
“घटना की जानकारी मिलते ही अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है और पीड़िता को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।”
पुलिस ने बताया कि अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी प्रगति पर है।