हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 5 मई : 2025,
अंबेडकर पार्क में प्रतिमा क्षतिग्रस्त, इलाके में फैला तनाव — दोषियों की गिरफ्तारी की उठी मांग
मुरादाबाद जिले के मिलक कांशीरामनगर स्थित अंबेडकर पार्क में शरारती तत्वों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचा दिया। खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते लोगों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा। माहौल गरमा गया और तनाव की चादर पूरे इलाके पर छा गई।
शहर विधायक रितेश गुप्ता मौके पर पहुंचे और जनता से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।
मझोला थाना पुलिस ने मामले को हाथों-हाथ लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, और पुलिस अधिकारियों का दावा है कि “दूध का दूध और पानी का पानी” जल्द हो जाएगा — शरारती तत्व सलाखों के पीछे होंगे।
इस घटना से आमजन का खून खौल उठा है। लोगों ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी, तब तक उनका गुस्सा शांत नहीं होगा।