• Home
  • जम्मू-कश्मीर
  • कुपवाड़ा में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, आतंकी साजिश नाकाम
Image

कुपवाड़ा में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, आतंकी साजिश नाकाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के अवूरा रेश्वारी इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। बरामद सामग्री में 4 यूबीजीएल, 4 ग्रेनेड, 1 पिस्तौल, 1 स्नाइपर मैगज़ीन, 26 स्नाइपर राउंड, 1 एके मैगज़ीन और 150 एके राउंड शामिल हैं। आशंका है कि यह जखीरा किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के मकसद से छिपाया गया था। समय रहते बरामदगी ने एक संभावित हमले को रोक दिया है। इसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है।

इससे पहले पुलिस ने तारिक शेख के आज़माबाद स्थित घर और जालियां गांव में लिए गए किराए के मकान पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान दो आधुनिक असॉल्ट राइफलें और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस मिले थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय थे और सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों के संपर्क में थे।

सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं और हथियारों की यह खेप कहां भेजी जानी थी। शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि इन्हें घाटी और राजौरी-पूंछ सेक्टर में सक्रिय आतंकी मॉड्यूल्स तक पहुंचाना था। हाल के दिनों में सीमा पार से लगातार घुसपैठ और हथियारों की सप्लाई की कोशिशें बढ़ी हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों की सतर्कता से आतंकी मंसूबे नाकाम हो रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद की जड़ों को खत्म करने का संकल्प लिया है। लगातार हो रही गिरफ्तारियों और हथियार बरामदगी ने न केवल आतंकी नेटवर्क को कमजोर किया है, बल्कि आम जनता में विश्वास भी बढ़ा है कि राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल होना अब दूर नहीं।

Releated Posts

वैष्णो देवी में भूस्खलन से 33 की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है।…

ByByHindustan Mirror NewsAug 27, 2025

कश्मीर घाटी तक पहली मालगाड़ी की पहुंच, रेलवे नेटवर्क में ऐतिहासिक उपलब्धि

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज नयी दिल्ली, 9 अगस्त — रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इसे “एक महत्वपूर्ण…

जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: राजनीतिक हलचल, अदालतों में अहम सुनवाई और फिल्मों पर विवाद आज देशभर में राजनीतिक और…

जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM सुरिंदर चौधरी बड़े हादसे से बचे

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी शुक्रवार को एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top