हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री साई मंदिर सारसौल में इस वर्ष रजत जयंती वर्ष धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। मंदिर प्रांगण में 31 अगस्त से 04 सितंबर तक पांच दिवसीय धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और सेवकों के जुटने की संभावना है।
धार्मिक और सामाजिक आयोजन
मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रजत जयंती वर्ष के अवसर पर 31 अगस्त को विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में आंखों की जांच के साथ ही जरूरतमंद रोगियों को चश्मों का वितरण भी किया जाएगा। इसके पश्चात आगामी चार दिनों तक मंदिर परिसर में लगातार धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। इनमें शिव विवाह झांकी, संगीतमयी सुंदरकांड, माता की चौकी और साई भजन संध्या प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
पालकी यात्रा के साथ होगा समापन
पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन 4 सितंबर को बाबा की भव्य पालकी यात्रा से होगा। इस शोभायात्रा में क्षेत्रभर से हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे और भक्ति भाव से माहौल गूंजेगा।
तैयारियों पर जोर
आयोजन की तैयारियों को लेकर मंदिर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यसमिति के सदस्य सक्रिय रूप से जुटे रहे। बैठक में राजकुमार गुप्ता, हरपाल अरोरा, रमन गोयल, रवि प्रकाश, प्रदीप अग्रवाल, पंकज धीरज, रमेश चंद्र अग्रवाल, ओमेंद्र माहेश्वरी, अनिरुद्ध अग्रवाल, गिरीश चंद्र गोविल, कमल कुमार, विनायक अग्रवाल, नितिन जिंदल, सुनील मित्तल, विदित, प्रेमकांत और राकेश वतरा उपस्थित रहे।
धर्म प्रकाश अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं और नेत्र रोगियों को इस भव्य आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि इस रजत जयंती वर्ष का उत्सव न केवल भक्ति और धार्मिकता का प्रतीक होगा, बल्कि सामाजिक सेवा की भावना को भी सशक्त करेगा।