हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 19 अप्रैल: 2025,
दलित दूल्हे की हत्या और प्रयागराज में दलित की निर्मम हत्या पर जताई नाराजगी
सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा में दलित समाज के दूल्हे की हत्या और प्रयागराज में एक दलित की निर्मम हत्या को लेकर योगी सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि इन घटनाओं के पीछे सरकार की संलिप्तता है और अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
रामजीलाल सुमन के आवास पहुंचे अखिलेश, बोले- कोई प्रदर्शन नहीं, सिर्फ समर्थन
राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए कथित हमले के बाद अखिलेश यादव उनसे मिलने आगरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह दौरा शक्ति प्रदर्शन नहीं है, बल्कि एक पार्टी नेता से मुलाकात है। उन्होंने पहले से ही स्पष्ट कर दिया था कि किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
करणी सेना नहीं, ये “योगी सेना” है – अखिलेश यादव का आरोप
अखिलेश ने कहा कि जिस संगठन ने रामजीलाल सुमन के घर हमला किया, वह करणी सेना नहीं बल्कि “योगी सेना” है, जिसे सरकार की ओर से फंडिंग मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के स्वजातीय लोग तलवारें लहराकर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। यह तरीका हिटलर की सेना जैसा है, जो लोगों की आवाज दबाने के लिए काम करती थी।
पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) को डराने की साजिश: अखिलेश
सपा प्रमुख ने कहा कि रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला एक सोची-समझी साजिश थी। यह कोई अचानक हुई घटना नहीं थी, बल्कि पीडीए को डराने और राजनीतिक संदेश देने की कोशिश थी। उन्होंने कहा कि हमलावरों का उद्देश्य केवल डराना नहीं बल्कि जान लेने का था।
आगरा से सामाजिक न्याय की लड़ाई का ऐलान
अखिलेश यादव ने आगरा से सामाजिक न्याय की लड़ाई का एलान करते हुए कहा कि यह शहर अब दलितों की राजधानी बनेगा। उन्होंने आगरा को सामाजिक न्याय की लड़ाई का ‘कुरुक्षेत्र’ बताया और समाजिक न्याय का राज स्थापित करने का संकल्प लिया।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, पुलिस-प्रशासन सतर्क
अखिलेश यादव के दौरे को देखते हुए आगरा प्रशासन ने हरीपर्वत चौराहे से स्पीड कलर लैब तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए पुलिस की रणनीति पहले से तय थी और अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई थी।