• Home
  • Delhi
  • मोदी सरकार का बड़ा फैसला: पूरे देश में होगी जातीय जनगणना, जीतनराम मांझी ने बताया ‘ऐतिहासिक कदम’
Image

मोदी सरकार का बड़ा फैसला: पूरे देश में होगी जातीय जनगणना, जीतनराम मांझी ने बताया ‘ऐतिहासिक कदम’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 30 अप्रैल: 2025,

नई दिल्ली, 30 अप्रैल 2025 — केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में देशव्यापी जातीय जनगणना कराने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। यह निर्णय सामाजिक न्याय और जनसंख्यात्मक आंकड़ों की पारदर्शिता के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय “ऐतिहासिक और अत्यंत स्वागतयोग्य” है।

विपक्ष पर बोला हमला

मांझी ने इस मुद्दे पर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा,

“केंद्र सरकार का यह फैसला उन नेताओं के लिए भी एक सबक है, जो जातीय जनगणना का राग तो बहुत अलापते रहे, लेकिन दशकों तक सत्ता में रहने पर भी इसे लेकर कुछ नहीं किया।”

उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा,

“जो लोग मोदी सरकार की नीयत पर शक करते थे और जाति जनगणना के मुद्दे पर दिन-रात राजनीति करते थे, अब वे कौन सा नया पैंतरा अपनाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।”

राजनीतिक असर और आगे की राह

जातीय जनगणना का यह निर्णय 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद सामने आया है, जिसे राजनीतिक दृष्टिकोण से भी बेहद अहम माना जा रहा है। इससे सामाजिक योजनाओं के निर्धारण और संसाधनों के न्यायसंगत वितरण में मदद मिल सकती है।

अब यह देखना होगा कि सरकार इस जनगणना को किस समय और किन तरीकों से लागू करती है, और विपक्षी दल इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Releated Posts

फिजी और भारत के बीच मजबूत साझेदारी की नई शुरुआत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारत और फिजी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

क्या सरकार गिराना चाहते थे जगदीप धनखड़? अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में ANI को दिए इंटरव्यू में विपक्ष…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

‘कमाई के लिए मजाक बर्दाश्त नहीं’, समय रैना समेत कई यूट्यूबर्स को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर्स और स्टैंड-अप कॉमेडियंस को दिव्यांगजनों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियों पर…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

पीएम मोदी की डिग्री विवाद पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद पर आखिरकार…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top