• Home
  • साहिबाबाद
  • साहिबाबाद डिपो में ई-बस चार्जिंग स्टेशन की लागत बढ़ी, अब 73.45 लाख रुपये होंगे खर्च
Image

साहिबाबाद डिपो में ई-बस चार्जिंग स्टेशन की लागत बढ़ी, अब 73.45 लाख रुपये होंगे खर्च

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: गुरुवार 19 जून 2025

साहिबाबाद। साहिबाबाद डिपो में ई-बस चार्जिंग स्टेशन के लिए बिजली कनेक्शन की लागत में इजाफा हुआ है। पहले 50.67 लाख रुपये के बजट को अब बढ़ाकर 73.45 लाख रुपये कर दिया गया है। चार्जिंग स्टेशन की दूरी 400 मीटर बढ़ने के कारण लागत में 22.78 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने मुख्यालय से बजट की मांग की है, जिसके एक सप्ताह में मिलने की उम्मीद है। इसके बाद विद्युत निगम में राशि जमा कर कार्य शुरू होगा।

38 ई-बसों का इंतजार, चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद आएंगी बसें
जिले को मिलने वाली 38 ई-बसों के लिए साहिबाबाद डिपो की वर्कशॉप में चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है। सभी ई-बसें यहीं चार्ज होंगी, जिसके बाद चालक-परिचालक इन्हें निर्धारित मार्गों पर ले जाएंगे। हालांकि, ई-बसों के आने की योजना अभी रुक गई है। अधिकारियों का कहना है कि चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद ही बसें लाई जाएंगी, क्योंकि पहले बसें लाने पर खड़ी रहने से खराब होने का खतरा है।

स्थान बदलने से बढ़ा बजट
चार्जिंग स्टेशन के लिए 1740 किलोवाट का बिजली कनेक्शन चाहिए। इसके लिए परिवहन निगम ने विद्युत निगम को 50.67 लाख रुपये पहले ही जमा किए थे। पहले वर्कशॉप के प्रवेश द्वार पर स्टेशन की जमीन चिह्नित की गई थी, लेकिन अब इसे वर्कशॉप के अंतिम छोर पर स्थानांतरित कर दिया गया है। स्थान बदलने के कारण विद्युत निगम ने दोबारा सर्वे किया, जिसमें बिजली लाइन की लंबाई बढ़ने से

लागत में वृद्धि हुई।
स्विच मोबिलिटी कंपनी बनाएगी चार्जिंग स्टेशन
साहिबाबाद डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि बढ़े हुए बजट की मांग मुख्यालय से की गई है और एक सप्ताह में स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। चार्जिंग स्टेशन का निर्माण स्विच

मोबिलिटी कंपनी करेगी।
कई महीनों से चल रही थी बसों के आने की चर्चा
पिछले कई महीनों से 38 ई-बसों के आने की बात चल रही थी, लेकिन अब यह योजना चार्जिंग स्टेशन के निर्माण तक टल गई है। परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन के बिना बसें लाने से उनका रखरखाव मुश्किल होगा।

Releated Posts

बिजली कटने पर, SDO ऑफिस पहुंचे लोग, AC चलता देख बोले– अब यहीं डेरा डालेंगे

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 25 जून 2025 साहिबाबाद। गर्मी की तपिश के बीच बिजली कटौती ने साहिबाबाद के…

ByByHindustan Mirror NewsJun 25, 2025

प्रेम प्रसंग के चलते युवती की गला दबाकर हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025 साहिबाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्यामपार्क मेन इलाके में एक महिला…

ByByHindustan Mirror NewsJun 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top