• Home
  • Delhi
  • अमित शाह का रिश्तेदार बनकर 3.90 करोड़ की ठगी, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
Image

अमित शाह का रिश्तेदार बनकर 3.90 करोड़ की ठगी, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 16 अप्रैल: 2025,

खुद को अमित शाह का रिश्तेदार बताकर की करोड़ों की ठगी

दिल्ली की एक अदालत ने हाल ही में एक बेहद चौंकाने वाले मामले में आरोपी अजय कुमार नैयर की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अजय ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह का करीबी रिश्तेदार बताकर 3.90 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की।

अदालत का सख्त रुख: आरोपी को जमानत नहीं

इस मामले की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. हरदीप कौर ने स्पष्ट कहा कि आरोपी ने बहुत संगीन और गंभीर अपराध किया है, जिसमें कठोर सजा का प्रावधान है। इसी आधार पर उन्होंने अजय कुमार नैयर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि ऐसे अपराधों में लिप्त लोगों को रियायत नहीं दी जा सकती।

कैसे रची गई करोड़ों की ठगी की साजिश?

अजय कुमार नैयर ने कथित रूप से एक शिकायतकर्ता को 90 करोड़ रुपए की सरकारी निविदा दिलाने का झांसा दिया। इस झूठे वादे के बदले उसने शिकायतकर्ता से नकद और आरटीजीएस के जरिए कुल 3.90 करोड़ रुपए वसूल लिए। इस ठगी के लिए उसने खुद को अमित शाह का निकट संबंधी बताया ताकि सामने वाला व्यक्ति उस पर भरोसा कर सके।

नामी हस्तियों के नाम पर ठगी कोई नई बात नहीं

ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं जब ठगों ने देश की जानी-मानी हस्तियों के नाम का इस्तेमाल कर भोली-भाली जनता को करोड़ों का चूना लगाया है। इस घटना ने एक बार फिर से लोगों को सावधान रहने की जरूरत का एहसास दिलाया है।

Releated Posts

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी आज,

आईआईटी बैकग्राउंड वाले दूल्हे संभव जैन से रचाया विवाह हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, आम आदमी पार्टी…

दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए मुख्यमंत्री का निरीक्षण, पिछली सरकार पर लगाए आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, नई दिल्ली:दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री रेखा…

गाजीपुर कूड़े के पहाड़ पर सिरसा का बड़ा ऐलान: “जैसे डायनासोर धरती से गायब हुए, वैसे ही दिल्ली से कूड़े के पहाड़ होंगे साफ”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, गाजीपुर लैंडफिल बना राजनीति का केंद्र बिंदु नई दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल…

वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी

नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2025:सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *