• Home
  • अमरोहा
  • अमरोहा: गजरौला में ठेकेदार और चालक की रहस्यमयी मौत, ऑफिस में मिले दोनों के शव
Image

अमरोहा: गजरौला में ठेकेदार और चालक की रहस्यमयी मौत, ऑफिस में मिले दोनों के शव

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 29 मई 2025

गजरौला (अमरोहा)। शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिंचाई विभाग के ठेकेदार और उनके चालक के शव उनके ही ऑफिस में संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए। नगर के अवंतिका नगर मोहल्ले स्थित ऑफिस में गुरुवार सुबह दोनों के मुंह से झाग निकलता मिला, जिससे ज़हरखुरानी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान शुक्लपुरी निवासी देव ऋषि उर्फ दीपक जाटव (42) और चौबारा निवासी इंद्रपाल सैनी (40) के रूप में हुई है। दीपक सिंचाई विभाग में ठेकेदारी का कार्य करते थे और संभल, बहजोई सहित कई स्थानों पर उनका काम चल रहा था। इंद्रपाल उनकी कार चलाते थे।

फोन न उठने पर हुआ खुलासा

परिजनों ने बताया कि बुधवार रात कई बार दीपक को कॉल किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इससे चिंतित होकर गुरुवार सुबह उनकी बहन हेमलता ने भांजे विवेक को ऑफिस भेजा। सुबह करीब छह बजे विवेक जब ऑफिस पहुंचा तो देखा कि मामा दीपक अर्धचेत अवस्था में बाथरूम के पास पड़े हैं और उनके साथ चालक इंद्रपाल भी मृत अवस्था में पास ही पड़ा है। पास में ही सेंट्रो कार स्टार्ट हालत में खड़ी थी, वहीं स्कार्पियो भी मौके पर मौजूद थी।

सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। नगर के लोग, सीओ श्वेताभ भास्कर और एएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने शवों को सीएचसी भिजवाया, जहां बड़ी संख्या में नगरवासी और गणमान्य लोग एकत्र हुए। सभी ने परिवार को ढांढ़स बंधाया।

सीएचसी में शवों के पहुंचने पर मृतक दीपक की बहन हेमलता ने सुल्तान नगर के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि उक्त युवक अक्सर दीपक का फोन उठाता था, लेकिन बुधवार रात फोन क्यों नहीं उठाया – इसको लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए उस युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि दोनों शव ऑफिस परिसर में मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, वहीं फोरेंसिक टीम के सबूतों के आधार पर भी दिशा तय की जा रही है।

Releated Posts

अमरोहा: बीजेपी विधायक की थाने में सरेआम फटकार, SHO पर लगाया कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: गुरुवार 19 जून 2025 अमरोहा। बछरायूं थाना क्षेत्र में पुलिस और सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधि…

ByByHindustan Mirror NewsJun 19, 2025

अमरोहा: नाबालिग हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर बेचने की कोशिश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: शुक्रवार13 जून 2025 अमरोहा जिले के बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव लखमिया में बुधवार देर…

ByByHindustan Mirror NewsJun 13, 2025

अमरोहा से चौंकाने वाला मामला: चाचा ने भतीजे को दिलवाई फर्जी मार्कशीट, 14 साल बाद खुद कर दी शिकायत, कांस्टेबल बर्खास्त

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 29 मई 2025 अमरोहा उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बेहद चौंकाने…

ByByHindustan Mirror NewsMay 29, 2025

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ई-मेल के जरिए एक करोड़ की फिरौती की धमकी, अमरोहा पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 5 मई : 2025, अमरोहा/हैदराबाद:भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ई-मेल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top