हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 25 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग में ‘स्टिमुलेटिंग अर्बन रिन्यूअल थ्रू एंटरप्रेन्योरशिप’ (एसयूआरई) कार्यक्रम की पांचवी कार्यशाला आरंभ हो गई है जिसका उद्देश्य सतत शहरी विकास के लिए उद्यमिता को उत्प्रेरक के रूप में बढ़ावा देना है। बारह-सप्ताह की यह कार्यशाला अमेरिका के ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के बॉयर कॉलेज ऑफ बिजनेस के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला का आयोजन एएमयू की प्रो. आसिया चैधरी (भारत) और ह्यूस्टन विश्वविद्यालय की प्रो. सालेहा खुमा वाला (अमेरिका) के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत किया जा रहा है।

एएमयू के सहकुलपति एवं श्योर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए समकालीन शहरी चुनौतियों से निपटने में उद्यमशील शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को समय का महत्व समझने और व्यावसायिक उपक्रमों में ब्रांड निर्माण को प्राथमिकता देने की सलाह दी।
अमुवि रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान, आईपीएस, ने उद्यमिता को आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन की प्रेरक शक्ति बताया। उन्होंने छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग और तकनीकी नवाचारों को अपने उद्यमशील प्रयासों में शामिल करने की प्रेरणा दी, जिससे मूल्य सृजन और उपभोक्ता संतुष्टि पर ध्यान केंद्रित हो।
श्योर कार्यक्रम की संयोजक प्रो. आसिया चैधरी ने इस कार्यशाला का परिचय देते हुए इसके उद्देश्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2022 में शुरू होने के बाद से इस कार्यक्रम ने लगभग 250 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिनमें से 45 ने सफलतापूर्वक अपने स्वयं के उपक्रम स्थापित किए हैं।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मोहम्मद साइम खान ने दिया, जिसके बाद महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण और ज्ञान-साझाकरण पर केंद्रित तकनीकी सत्र आयोजित किए गए।