हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ में शहर की पार्किंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित पार्किंग प्रबन्ध समिति की पहली बैठक नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर, लाल डिग्गी में आयोजित हुई। बैठक में नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, एडीए, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि सभी विभाग मिलकर समन्वय के साथ काम करें ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुगम और प्रभावी बनाई जा सके। उन्होंने समिति से आए सुझावों को जल्द ही जमीनी रूप देने का आश्वासन दिया। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन मंथन हुआ।
समिति ने सुझाव दिया कि क्वार्सी से महेशपुर रोड पर बने फुटपाथ को तोड़कर बसों व ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व्यवस्था की जाए। अवर लेडी फातिमा और सेंट फिडेलिस स्कूल से समन्वय कर वाहनों को स्कूल कैंपस के अंदर पार्क कराने की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा सभी ट्रैफिक सिग्नल पर लेफ्ट साइड फ्री करने, अवर लेडी फातिमा स्कूल के पास फुट ओवर ब्रिज निर्माण कराने और सितंबर तक सभी वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया।

सुझावों में क्वार्सी फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग स्थल चिन्हित करने, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मैरिज होम्स को अपने स्तर पर पार्किंग प्रबंधन करने संबंधी नोटिस देने, मीनाक्षी पुल, दुबे का पड़ाव और रेलवे रोड पर मल्टी लेवल कार पार्किंग व ओपन पार्किंग स्थल तलाशने जैसे बिंदु भी शामिल रहे।
बैठक में यह भी तय हुआ कि रामघाट रोड डिवाइडर पर अनावश्यक कट हटाने के लिए जॉइंट निरीक्षण किया जाएगा। वहीं, सारसौल बस अड्डे पर सभी रोडवेज बसों को अड्डे के अंदर लाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नगर आयुक्त ने फ्लाईओवर के डिजाइन की जांच के लिए एडीए, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की संयुक्त टीम बनाने के निर्देश भी दिए।
नगर आयुक्त ने कहा कि समिति की पहली बैठक में आए सुझावों पर अगले बैठक तक जमीनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 5 सितंबर को सभी विभागों का संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, एसपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, एडीए प्लानर ज्योति सिंह, ट्रैफिक एडवाइजर अरुण श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता बिजेंद्र सिंह व आर.के. सिंह, एई ऋतुराज (पीडब्ल्यूडी), कर अधीक्षक बेचन प्रसाद और विशाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।