• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: आईटीआई प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि अब 22 जून तक बढ़ी
Image

अलीगढ़: आईटीआई प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि अब 22 जून तक बढ़ी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025 अलीगढ़

अलीगढ़, 06 जून 2025: राजकीय आईटीआई अलीगढ़ के नोडल प्रधानाचार्य ने जानकारी दी है कि राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 22 जून 2025 कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी www.scvtup.in वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग अथवा यूपीआई के माध्यम से ही किया जाएगा। आवेदन शुल्क सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 150 रुपये निर्धारित है।

आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी अपने निकटतम राजकीय या निजी आईटीआई में संपर्क कर सकते हैं।

Releated Posts

अलीगढ़: दहेज हत्या के मामले में मां बेटे को उम्र कैद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 16 जुलाई 2025 अलीगढ़।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ने एक दहेज हत्या के मामले में…

ByByHindustan Mirror NewsJul 16, 2025

ट्रक ड्राइवर की बेटी कनक सिंह ने जीते दो कांस्य पदक, बनीं संघर्ष और सफलता की मिसाल

ट्रक ड्राइवर की बेटी कनक सिंह ने जीते दो कांस्य पदक, बनीं संघर्ष और सफलता की मिसाल कनक सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कमिश्नर से मिल प्राप्त किया आशीर्वाद कनक की सफलता न सिर्फ व्यक्तिगत गौरव की बात, बल्कि पूरे समाज व प्रदेश के लिए प्रेरणादायी –कमिश्नर, संगीता सिंह अलीगढ़ 16 जुलाई 2025  जिले के ग्राम शेखा निवासी ट्रक ड्राइवर महेश पाल सिंह की बेटी कनक सिंह ने अपने जुनून और मेहनत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युगांडा में आयोजित पैराबैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में महिला एकल SL -4 वर्ग एवं महिला युगल वर्ग में दो कांस्य पदक जीतकर यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन और हौसले के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती।           कनक की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कमिश्नर श्रीमती संगीता सिंह ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि यह सफलता न सिर्फ व्यक्तिगत गौरव की बात है, बल्कि पूरे प्रदेश व समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा, ’’बेटी कनक ने साबित किया है कि अगर सपनों में जान हो तो मंजिल खुद-ब-खुद चलकर आती है।’’           इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने भी कनक को बधाई देते हुए कहा कि कनक सिंह की कहानी न सिर्फ खेल की दुनिया में एक प्रेरणा है, बल्कि उन तमाम बेटियों के लिए भी उम्मीद की किरण है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं।           कनक सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं सहायक अध्यापक प्रदीप सिंह को देते हुए उनकी अथक मेहनत, कठिन संघर्ष और सकारात्मक मार्गदर्शन से आज वह इस मुकाम तक पहुॅची हैं।

ByByHindustan Mirror NewsJul 16, 2025

एएमयू में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी ट्रेनिंग कार्यक्रम में प्रवेश 1 अगस्त से

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 16 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डा जेड ए. डेंटल कालेज के ओरल और मैक्सिलोफेशियल…

ByByHindustan Mirror NewsJul 16, 2025

एएमयू ने स्वयं प्लेटफॉर्म पर 53 अल्पकालिक ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की घोषणाः 21 जुलाई से आरंभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 16 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने भारत सरकार के स्वयं प्लेटफॉर्म के माध्यम से 53 अल्पकालिक मैसिव…

ByByHindustan Mirror NewsJul 16, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top