हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़, 06 जून 2025: राजकीय आईटीआई अलीगढ़ के नोडल प्रधानाचार्य ने जानकारी दी है कि राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 22 जून 2025 कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी www.scvtup.in वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग अथवा यूपीआई के माध्यम से ही किया जाएगा। आवेदन शुल्क सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 150 रुपये निर्धारित है।
आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी अपने निकटतम राजकीय या निजी आईटीआई में संपर्क कर सकते हैं।