• Home
  • Delhi
  • ITR Filing की लास्ट डेट कल, 6 करोड़ ने किया फाइल – क्या आपने किया?
Image

ITR Filing की लास्ट डेट कल, 6 करोड़ ने किया फाइल – क्या आपने किया?

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख अब बस एक दिन दूर है। सोमवार, 15 सितंबर 2025 तक हर टैक्सपेयर को रिटर्न दाखिल करना होगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इस बार किसी अतिरिक्त विस्तार से साफ इनकार किया है। पिछली बार 31 जुलाई की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 27 मई किया गया था, लेकिन अब आगे राहत की उम्मीद नहीं है।

अब तक देशभर में करीब 6 करोड़ लोगों ने ITR फाइल किया है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 7 करोड़ से ज्यादा था। विशेषज्ञों का मानना है कि अंतिम तारीख नजदीक आते ही फाइलिंग का दबाव और बढ़ जाएगा। यदि आपने अब तक रिटर्न नहीं भरा है तो यह आपके लिए चेतावनी का वक्त है।

ITR फाइलिंग का प्रोसेस
  1. इनकम टैक्स पोर्टल पर लॉग इन करें – पैन और पासवर्ड से।
  2. असेसमेंट ईयर चुनें – 2025-26।
  3. फाइलिंग स्टेटस और सही ITR फॉर्म सेलेक्ट करें।
  4. सभी जानकारियों की समीक्षा कर कन्फर्म करें।
  5. टैक्स पेमेंट होने पर सब्मिट करें और ई-वेरिफिकेशन पूरा करें।
किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी?
  • फॉर्म 16 – सैलरीड कर्मचारियों के लिए।
  • कैपिटल गेन डिटेल्स – शेयर/म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए।
  • AIS और फॉर्म 26AS – आय और टैक्स डिटेल चेक करने के लिए।
  • बैंक स्टेटमेंट और इंट्रस्ट सर्टिफिकेट – ब्याज आय की पुष्टि हेतु।
  • फॉरेन इनकम और असेट्स डिटेल्स – यदि लागू हो।
  • टैक्स सेविंग प्रूफ्स – पुराने टैक्स रिजीम वालों के लिए।
  • पैन, आधार और बैंक डिटेल्स
अगर समय पर ITR फाइल न किया तो?

अंतिम तारीख चूकने पर लेट फीस, ब्याज और पेनल्टी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, कैरी फॉरवर्ड लॉस और कई टैक्स बेनिफिट भी छूट जाएंगे।

Releated Posts

अकासा एयर की फ्लाइट प्रयागराज की जगह वाराणसी में लैंड, यात्रियों को भारी परेशानी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मुंबई से प्रयागराज जा रही अकासा एयर की फ्लाइट क्यूपी-1546 को तकनीकी खराबी और NOTAM…

मुकेश अंबानी की जियोस्टार को तगड़ा झटका, ICC की 27,000 करोड़ की डील अधर में

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रिलायंस इंडस्ट्रीज के JioStar ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को औपचारिक रूप से सूचित किया…

गोवा नाइट क्लब हादसा: 3 बड़े अधिकारी सस्पेंड, जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गोवा के अर्पोरा गांव स्थित मशहूर पार्टी वेन्यू बिर्च बाय रोमियो लेन में हुए भीषण…

गौरव खन्ना बने Bigg Boss 19 के विनर, जीती चमचमाती ट्रॉफी और 50 लाख रुपये

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: इंडियन टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता गौरव खन्ना ने Bigg Boss 19 का खिताब अपने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top