• Home
  • अलीगढ
  • RMPSU में हर घर तिरंगा अभियान का आगाज, म्यूजिक कॉन्सर्ट ने भरा देशभक्ति का रंग
Image

RMPSU में हर घर तिरंगा अभियान का आगाज, म्यूजिक कॉन्सर्ट ने भरा देशभक्ति का रंग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़। (संजय सक्सेना)
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) में “हर घर तिरंगा” अभियान का शुभारंभ 12 अगस्त को एक भव्य म्यूजिक कॉन्सर्ट के साथ हुआ। कार्यक्रम में देशभक्ति से सराबोर गीत, संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह, परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी सुदर्शन तथा कार्यक्रम प्रभारी प्रो. नीता वार्ष्णेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम, एकता और बलिदान की भावना को जगाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश के प्रति समर्पण शब्दों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि यह हमारी सोच, कर्म और जीवन का हिस्सा होना चाहिए।

कार्यक्रम प्रभारी प्रो. नीता वार्ष्णेय ने कहा कि इस म्यूज़िक कॉन्सर्ट का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी में देशभक्ति की चिंगारी को प्रज्वलित करना है। जब छात्र मंच पर खड़े होकर देश के लिए गाते या नृत्य करते हैं, तो उनमें विशेष ऊर्जा और गर्व की भावना उत्पन्न होती है, जो उन्हें जीवनभर राष्ट्रहित में कार्य करने को प्रेरित करती है।

संगीत प्रस्तुति की शुरुआत गुंजन और रागिनी की मधुर सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद विशाखा ने “ऐ मेरे वतन के लोगों”, क्षमा वार्ष्णेय ने “तेरी मिट्टी में मिल जावा”, गुंजन ने “हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए”, गौतम ने “आरंभ है प्रचंड”, राशि वर्मा और आस्था ने “भारत यह रहना चाहिए”, दिनेश और मोहिनी ने “ओ देश मेरे तेरी शान के सदके” तथा नंदिनी सारस्वत ने “संदेशे आते हैं” गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

नृत्य प्रस्तुतियों ने भी कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार किया। सृष्टि गुप्ता, सना चौहान, पिंकी कुमारी और प्रगति ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में डॉ. केशव शर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ. गगन प्रताप सिंह, डॉ. सुरभि गुप्ता, डॉ. कीर्ति राजपूत, डॉ. बबीता शर्मा, डॉ. रितु चौधरी, डॉ. भारती शर्मा और डॉ. शिखा सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. मनीषा गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. नीता वार्ष्णेय ने दिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजन शामिल हुए और देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।

Releated Posts

जेएन मेडिकल कॉलेज में 6-बेड का सर्जिकल हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) का उद्घाटन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 26 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जे.एन. मेडकल कॉलेज के सर्जरी विभाग ने वार्ड 9 में अत्याधुनिक 6-बेड…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

एएमयू की प्रो. विभा शर्मा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयनित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 26 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कला संकाय के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर विभा शर्मा…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

अलीगढ़: ऑनलाइन कंपनियों के लिए काम करने वाले वर्कर्स का होगा ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में प्लेटफार्म वर्कर्स और गिगवर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण अभियान अलीगढ़, 26 अगस्त…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

अलीगढ़: भरण-पोषण की राशि न देने पर पति 30 दिन के लिए भेजा जेल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ ए.एफ.सी. कोर्ट का सख्त रुख, 1.78 लाख की रिकवरी आदेशित तीन वर्षीय पुत्री के भरण-पोषण…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top