• Home
  • मेरठ,
  • वेबसाइट से बुक फ्लैट में शराब पार्टी, कॉलोनीवासियों ने बुलाई पुलिस
Image

वेबसाइट से बुक फ्लैट में शराब पार्टी, कॉलोनीवासियों ने बुलाई पुलिस

मेरठ | शराब पार्टी से कॉलोनी में हड़कंप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025,

अंसल टाउन कॉलोनी में देर रात एक शराब पार्टी ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने शोर-शराबे और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक दर्जन कपल्स को पकड़ा।

जानकारी के मुताबिक, अंसल टाउन में स्थित एक फ्लैट में रातभर हुड़दंग मचा रहा। बताया जा रहा है कि यह फ्लैट एक वेबसाइट के जरिए बुक किया गया था, जहां करीब दर्जन भर लड़के-लड़कियां शराब पार्टी कर रहे थे। कॉलोनी के निवासियों को जब रात में तेज म्यूज़िक और संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट की तलाशी ली। वहां पर शराब की बोतलें, गिलास और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने सभी कपल्स को थाने ले जाकर पूछताछ की। हालांकि, बिना मेडिकल जांच के ही सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि फ्लैट मेरठ के ही डॉ. वैभव नामक व्यक्ति का है, जिन्होंने इसे किराए पर दिया था। फ्लैट को एक ऑनलाइन रेंटल वेबसाइट के माध्यम से बुक किया गया था। पूछताछ में पता चला कि पार्टी में शामिल सभी लड़के-लड़कियां मेरठ के बाहर के जिलों से आए थे।

इस घटना के बाद कॉलोनी में रहने वाले लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि इस तरह की गतिविधियां शांत माहौल को खराब कर रही हैं और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कॉलोनी में किराए पर दी जा रही संपत्तियों की सख्त निगरानी की जाए।

Releated Posts

मेरठ विकास में फिसड्डी: सीएम डैशबोर्ड पर 69वें स्थान पर पहुंचा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल: 2025, जिला, अफसरों की लापरवाही उजागरमेरठरठ विकास में फिसड्डी: सीएम डैशबोर्ड पर 69वें स्थान…

मेरठ: DIG कलानिधि नैथानी का बड़ा एक्शन, भ्रष्ट थानेदार और स्टाफ पर गिरी गाज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12अप्रैल: 2025, DIG मेरठ रेंज, कलानिधि नैथानी ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए लोहियानगर थाने…

मेरठ: भाजपा पार्षद ने नगर निगम ड्राइवर को मारी गोली, कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़ कर की जमकर पिटाई, 5000 कर्मियों ने किया हड़ताल का ऐलान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025, मेरठ, सूरजकुंड डिपो: गुरुवार सुबह मेरठ के सूरजकुंड डिपो पर वार्ड-18 से भाजपा…

मेरठ में SSP की बड़ी कार्रवाई: होटल राजरानी में जुए के अड्डे का भंडाफोड़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025, 🔸 होटल राजरानी में जुए का अड्डा पकड़ा गया:दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर स्थित होटल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *