हिन्दुस्तान मिरर | 26 जून 2025
अहमदाबाद – एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 हादसे के बाद अब जांच में बड़ा कदम सामने आया है। विमान का ब्लैक बॉक्स हादसे के कुछ समय बाद ही बीआर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की छत पर मिला था। सुरक्षा बलों द्वारा उसे कब्जे में लेकर उसका डेटा सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लिया गया है।
एक्सपर्ट कर रहे डेटा की जांच
ब्लैक बॉक्स से प्राप्त जानकारी में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) के अहम विवरण शामिल हैं। विशेषज्ञ इस डेटा की बारीकी से जांच कर रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि टेकऑफ के बाद विमान आखिर कैसे क्रैश हुआ।
हादसे के बाद शुरू हुआ राहत कार्य
जैसे ही हादसे की सूचना मिली, राहत और बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुंची। राहत कार्य के दौरान ही हॉस्टल की छत पर ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया।
सरकार ने दिए सुरक्षा बढ़ाने के संकेत
सरकार ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद यदि किसी तकनीकी खामी या मानवीय त्रुटि के संकेत मिलते हैं, तो विमानों की सुरक्षा मानकों को और सख्त किया जाएगा।