हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
धार्मिक आयोजनों के साथ लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
अलीगढ़। उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ सारसौल साईं मंदिर इस वर्ष अपनी रजत जयंती धूमधाम से मना रहा है। मंदिर प्रबंधन ने इस अवसर को यादगार और आलौकिक बनाने के लिए धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों की विशेष श्रृंखला तैयार की है।
मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 31 अगस्त से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इस दिन मंदिर परिसर में वृहद निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की आंखों की जांच करेंगे और जरूरतमंदों को चश्मे भी निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने सभी नेत्र रोगियों से इस शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया।
नेत्र परीक्षण शिविर के बाद अगले चार दिनों तक मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला निरंतर चलती रहेगी। इसमें माता की चौकी, साईं भजन संध्या और शिव विवाह जैसे भव्य आयोजन शामिल होंगे। यह कार्यक्रम न केवल आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करेंगे बल्कि श्रद्धालुओं को भक्ति और आनंद से भर देंगे।
कार्यक्रम का अंतिम दिन चार सितंबर विशेष महत्व का होगा। इस दिन मंदिर परिसर से बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। पालकी यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होकर भक्ति और उल्लास का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करेंगे।
मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस रजत जयंती वर्ष को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सभी श्रद्धालुओं को इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है।
धर्म प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि साईं बाबा की कृपा से यह रजत जयंती वर्ष मंदिर और भक्तों के जीवन में विशेष आस्था का संचार करेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन अलीगढ़ सहित पूरे उत्तर भारत के लिए एक अलौकिक अनुभव साबित होगा।