हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025,
बेतिया, बिहार – शनिवार रात को बेतिया नगर के पुलिस केंद्र में उस समय सनसनी फैल गई जब आपसी विवाद के चलते एक सिपाही ने अपने ही साथी की गोली मारकर हत्या कर दी।
आपसी विवाद बना हत्या की वजह
शनिवार रात करीब 11 बजे पुलिस केंद्र में तैनात सिपाही सर्वजीत ने साथी सिपाही सोनू कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली लगने से सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों सिपाहियों के बीच पहले से कुछ व्यक्तिगत विवाद चल रहा था।
हत्या के बाद आरोपी ने की अंधाधुंध फायरिंग
सोनू कुमार की हत्या के बाद आरोपी सर्वजीत बैरक की छत पर चढ़ गया और वहां से अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। गोलियों की आवाज से पूरे पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई।
डीआईजी समेत वरीय अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी हरकिशोर राय और अन्य वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू करवाई।
आरोपी सिपाही गिरफ्तार, राइफल जब्त
काफी मशक्कत के बाद आरोपी सिपाही सर्वजीत को काबू में किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में इस्तेमाल की गई राइफल को भी जब्त कर लिया गया है।
मृतक सिपाही को लगीं 10-12 गोलियां
भभुआ निवासी मृतक सिपाही सोनू कुमार को करीब 10-12 गोलियां लगी थीं। उसे पेट्रोलिंग ड्यूटी पर निकलने से पहले ही निशाना बनाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
कुछ दिन पहले ही हुआ था ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार, दोनों सिपाही हाल ही में सिकटा थाना से ट्रांसफर होकर बेतिया आए थे और एक ही यूनिट में तैनात थे।
मामले की जांच जारी
डीआईजी हरकिशोर राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला व्यक्तिगत रंजिश का लग रहा है। उन्होंने कहा कि घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।