हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 21 मई : 2025
वाराणसी के प्राचीन और प्रसिद्ध श्री संकट मोचन मंदिर के महंत के आवास पर हुई चोरियों की घटना ने जनपद में सनसनी मचा दी थी। इस गंभीर मामले का पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार को खुलासा किया है। वाराणसी पुलिस की जांच में यह सामने आया कि चोरी की घटना को मंदिर के ही कर्मचारी अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें राकेश, गोलू, विक्की समेत उनके साथी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लगभग 391 गहने और करीब 1 लाख 20 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं। कुल लगभग 3 लाख रुपये के सामान की बरामदगी हुई है, जो चोरी गए थे।
पुलिस के डीसीपी गौरव बंसवाल ने एबीपी न्यूज को बताया कि सोमवार को मंदिर के महंत ने निकटतम थाना में अपने आवास पर चोरी की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। महंत के आवास में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई, जिसमें नकाबपोश व्यक्ति चोरी करते दिखे। महंत परिवार ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन परिवार में कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था, केवल घर की देखरेख करने वाले कर्मचारी ही थे।
फुटेज और जांच के बाद शक साफ था कि चोरी की घटना किसी करीबी की मदद से हुई है। पुलिस की टीम ने लगातार आरोपियों की तलाश शुरू की। मंगलवार और बुधवार की रात रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में मंदिर के कर्मचारी भी शामिल हैं, जो चोरी की घटना में सीधे जुड़े पाए गए।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लगभग 391 गहने और लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। कुल बरामद राशि करीब 3 लाख रुपये है। पुलिस के मुताबिक यह लगभग 100 प्रतिशत रिकवरी है। इस बड़ी सफलता से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
डीसीपी गौरव बंसवाल ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।