हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 23 अप्रैल: 2025,
पहाड़ी वादियों में गूंजती देशभक्ति की गूंज उस समय और भी भावुक हो गई जब भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की नई नवेली दुल्हन ने उन्हें अंतिम विदाई दी। विनय नरवाल, जो हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए, की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। लेकिन किसे पता था कि विवाह के कुछ ही दिन बाद यह जोड़ी एक ऐसे मोड़ पर आ जाएगी, जहां मिलन की जगह बिछड़ने का दर्द रह जाएगा।