हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025
अलीगढ़, 25 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषाओं विभाग के फ्रेंच अनुभाग के तीन छात्रों ने प्रतिष्ठित यूजीसी नेट एवं जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर विभाग का नाम रोशन किया है।
सुहैब खान और मोहम्मद अहमद जो फ्रेंच शिक्षक डॉ. सावन कुमार सिंह के निर्देशन में पीएच.डी. शोधार्थी हैं, ने क्रमशः यूजीसी नेट-जेआरएफ और यूजीसी नेट परीक्षा पास की है।
इसके अतिरिक्त, एम.ए. फ्रेंच तृतीय सेमेस्टर के छात्र अब्दुल रहमान ने भी यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
विभागाध्यक्ष प्रो. आफताब आलम ने छात्रों को बधाई देते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल छात्रों की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता और शोध पर केंद्रित दृष्टिकोण का प्रमाण भी है।