हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11अप्रैल: 2025:बदायूं,
दहगवां क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्री वीरेंद्र सिंह द्वारा 10 दिसंबर 2024 को एक शिकायती पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। इसमें बताया गया कि शिक्षक मनीष शर्मा, मोहित कुमार और चेतन शर्मा, जो क्रमशः अलग-अलग प्राथमिक विद्यालयों में तैनात हैं, विद्यालय आने के बजाय बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहते हैं।
गंभीर आरोप:
- तीनों शिक्षक विद्यालय न जाकर निजी कार्यों में व्यस्त रहते थे।
- एक शिक्षक अपनी निजी गाड़ी से मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था।
- शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसने इन शिक्षकों को विद्यालय वापस बुलाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें धमकाया गया और विद्यालय से दूर रखा गया।
जांच प्रक्रिया: इस मामले की जांच सहायक खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई, जिसमें आरोप प्रमाणित पाए गए। बाद में एक विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा गया, जिसमें भी तीनों शिक्षकों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
प्रारंभिक निष्कर्ष:
- इन शिक्षकों की कार्रवाई सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 और उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अधिनियम) 1973 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई की श्रेणी में आती है।
- विभाग ने इन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित शिक्षकों के नाम:
- मनीष शर्मा – तैनाती: प्राथमिक विद्यालय सलावटगढ़
- चेतन शर्मा – तैनाती: प्राथमिक विद्यालय मूढ़ विसंभी
- मोहित कुमार – तैनाती: प्राथमिक विद्यालय बिछौरा