हिन्दुस्तान मिरर
21 अगस्त 2025, अलीगढ़
अलीगढ़ में आयोजित होने वाली बड़ी जनसभा को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस ने व्यापक स्तर पर ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था लागू कर दी है। कार्यक्रम स्थल हरदुआगंज के आसपास आने वाले सभी बड़े वाहनों, रोडवेज/प्राइवेट बसों और वीआईपी गाड़ियों के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सुबह 8 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक ये प्रतिबंध और डायवर्जन प्रभावी रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि जनसभा के सुचारू संचालन और आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए यह व्यवस्था की गई है।
⸻
बड़े वाहनों और बसों के लिए रूट प्लान
1. अतरौली होकर रामघाट रोड से आने वाले वाहन – इन्हें कोंडरा चौराहा और दैनिक जागरण चौराहा तालानगरी हरदुआगंज के पास पार्किंग संख्या 03 और 04 में खड़ा किया जाएगा।
2. एटा की ओर से एनएच-34 से आने वाले वाहन – इन्हें बोनेर तिराहा से ओजोन सिटी कट होते हुए, कलश होटल/वेंकट हॉल के पास पार्किंग संख्या 02 में पार्क किया जाएगा।
3. वीआईपी वाहनों की पार्किंग – सभी वीआईपी गाड़ियां सीधे कार्यक्रम स्थल पर बनी विशेष पार्किंग संख्या 01 में खड़ी होंगी।
⸻
भारी वाहनों पर प्रतिबंध और डायवर्जन
• अतरौली से अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले भारी वाहन अबन्तीबाई चौराहा से डायवर्ट होकर छर्रा, गंगीरी, कासगंज, छतारी और पहासू की ओर भेजे जाएंगे।
• महेशपुर तिराहा से क्वार्सी चौराहा, क्वार्सी चौराहे से हरदुआगंज और बहरामगढ़ी बम्बा तिराहे से कार्यक्रम स्थल की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
• सभी भारी वाहन वैकल्पिक मार्गों से कासिमपुर, छेरत, एटा चुंगी आदि की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।
⸻
रोडवेज और प्राइवेट बसों हेतु व्यवस्था
(कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली बसों को छोड़कर)
• दिल्ली और खुर्जा से आने वाली बसें भांकरी पुल तक ही आ सकेंगी, यहीं सवारी उतारने के बाद उन्हें बाईपास से डायवर्ट किया जाएगा।
• खैर और टप्पल से आने वाली बसें खैरेश्वर चौराहे तक आएंगी और सवारियां उतारकर बाईपास से आगे भेज दी जाएंगी।
• आगरा की ओर से आने वाली बसें आगरा पुल के नीचे तक ही आएंगी और उसके बाद डायवर्ट हो जाएंगी।
• मथुरा की तरफ से आने वाली बसों को भी शहर में प्रवेश से रोका जाएगा और उन्हें वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा।
⸻
पार्किंग व्यवस्था
• पार्किंग नं-01 : कार्यक्रम स्थल पर बनी वीआईपी पार्किंग।
• पार्किंग नं-02 : कलश होटल और वेंकट हॉल से संगम बिहार कॉलोनी तक की सड़क के दोनों ओर (200 बसों की क्षमता)।
• पार्किंग नं-03 : कोंडरा चौराहे से तालानगरी रोड के दोनों ओर (250 बसों की क्षमता)।
• पार्किंग नं-04 : दैनिक जागरण चौराहा से तालानगरी रोड के दोनों ओर (250 बसों की क्षमता)।
⸻
नो-ट्रैफिक जोन और बैरियर व्यवस्था
वीआईपी आगमन से 30 मिनट पहले विजडम गन्दा नाला तिराहा कट से कोंडरा चौराहा तालानगरी बैरियर तक नो-ट्रैफिक जोन रहेगा। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न प्वाइंट्स पर बैरियर्स लगाने की व्यवस्था की है।
प्रमुख बैरियर प्वाइंट्स में –
• बोनेर तिराहा, कमालपुर कट, आगरा फ्लाईओवर, मथुरा फ्लाईओवर, खैरेश्वर चौराहा, भांकरी पुल, महेशपुर तिराहा, क्वार्सी चौराहा, कायमपुर मोड़, एटा चुंगी चौराहा, ताला नगरी पुलिस चौकी, बेहरामगढ़ी बम्बा तिराहा और अवंतीबाई चौराहा आदि शामिल हैं।
सभी बैरियरों पर संबंधित थानों के थाना प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करेंगे।
⸻
कंटिंजेंसी मार्ग
धनीपुर एयरपोर्ट से आने-जाने के लिए विशेष कंटिंजेंसी मार्ग निर्धारित किया गया है –
धनीपुर एयरपोर्ट से बोनेर तिराहा, एटा चुंगी चौराहा, कयामपुर मोड़, क्वार्सी चौराहा, 38वीं वाहिनी पीएसी होते हुए कार्यक्रम स्थल तक।
⸻
नोट
सभी वाहनों को जिस रूट से आने की अनुमति होगी, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्हें उसी रूट से वापस भेजा जाएगा।
जनसभा को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त और सुनियोजित योजना तैयार की है। आम जनता से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी डायवर्जन का पालन करें, जिससे जाम और अव्यवस्था की स्थिति न बने।