ट्रक ड्राइवर की बेटी कनक सिंह ने जीते दो कांस्य पदक, बनीं संघर्ष और सफलता की मिसाल

कनक सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कमिश्नर से मिल प्राप्त किया आशीर्वाद
कनक की सफलता न सिर्फ व्यक्तिगत गौरव की बात, बल्कि पूरे समाज व प्रदेश के लिए प्रेरणादायी
–कमिश्नर, संगीता सिंह
अलीगढ़ 16 जुलाई 2025 जिले के ग्राम शेखा निवासी ट्रक ड्राइवर महेश पाल सिंह की बेटी कनक सिंह ने अपने जुनून और मेहनत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युगांडा में आयोजित पैराबैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में महिला एकल SL -4 वर्ग एवं महिला युगल वर्ग में दो कांस्य पदक जीतकर यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन और हौसले के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती।
कनक की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कमिश्नर श्रीमती संगीता सिंह ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि यह सफलता न सिर्फ व्यक्तिगत गौरव की बात है, बल्कि पूरे प्रदेश व समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा, ’’बेटी कनक ने साबित किया है कि अगर सपनों में जान हो तो मंजिल खुद-ब-खुद चलकर आती है।’’
इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने भी कनक को बधाई देते हुए कहा कि कनक सिंह की कहानी न सिर्फ खेल की दुनिया में एक प्रेरणा है, बल्कि उन तमाम बेटियों के लिए भी उम्मीद की किरण है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं।
कनक सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं सहायक अध्यापक प्रदीप सिंह को देते हुए उनकी अथक मेहनत, कठिन संघर्ष और सकारात्मक मार्गदर्शन से आज वह इस मुकाम तक पहुॅची हैं।