• Home
  • Delhi
  • ट्रंप ने PM मोदी को बताया दोस्त, कहा- भारत और अमेरिका के बीच ख़ास रिश्ता
Image

ट्रंप ने PM मोदी को बताया दोस्त, कहा- भारत और अमेरिका के बीच ख़ास रिश्ता

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “दोस्त” बताते हुए भारत और अमेरिका के रिश्तों को “खास” करार दिया है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मौजूदा समय में दोनों देशों के संबंधों में तनाव है। ट्रंप ने कहा कि भारत और रूस की नजदीकियों और चीन के बढ़ते प्रभाव से अमेरिका ने इन दोनों देशों को खो दिया है।

ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, “मैं हमेशा नरेंद्र मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। लेकिन इस समय उनके कुछ फैसले मुझे पसंद नहीं आ रहे हैं।” उन्होंने खास तौर पर भारत द्वारा रूस से बड़े पैमाने पर तेल खरीदने पर नाराजगी जताई।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ट्रंप ने एक पोस्ट में लिखा कि लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की।

ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत पर अमेरिका ने अतीत में बहुत ज्यादा टैरिफ लगाया, जिससे रिश्तों में खटास आई। इसके बावजूद उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत और अमेरिका का रिश्ता समय-समय पर उतार-चढ़ाव से गुजरता है, लेकिन यह बंधन बहुत मजबूत है। उन्होंने पीएम मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा को भी याद किया और कहा कि उनकी व्यक्तिगत दोस्ती बरकरार है।

ट्रंप के इस बयान को विश्लेषक भारत-अमेरिका रिश्तों को सुधारने के संकेत के रूप में देख रहे हैं। वहीं रूस-चीन समीकरण को लेकर उनकी चिंता अंतरराष्ट्रीय राजनीति की जटिलताओं को उजागर करती है।

Releated Posts

पाकिस्तान: पीटीआई में बड़ा बवाल, गिलगित-बाल्टिस्तान के सीएम समेत 11 विधायक निष्कासित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में एक और बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। गिलगित-बाल्टिस्तान के…

साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, रात 9:58 बजे दिखेगा अद्भुत नजारा

आज रात 7 सितंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। रात 9:58 बजे से शुरू…

संसद परिसर में भाजपा सांसदों की कार्यशाला शुरू, पीछे की सीट पर बैठे पीएम मोदी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। रविवार को संसद परिसर में भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत…

फर्जी आधार कार्ड सॉफ्टवेयर बेचने वाला जयवीर गंगवार गिरफ्तार

लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। एसटीएफ ने बरेली से जयवीर गंगवार नामक युवक को गिरफ्तार किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top