हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 7 अप्रैल: 2025:सिद्धार्थनगर ,
सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया थानाक्षेत्र के मसीना मस्जिद के पास सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया। विधायक सैय्यदा खातून की फॉर्च्यूनर गाड़ी की टक्कर एक बाइक से हो गई, जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
विधायक सैय्यदा खातून किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। तभी रास्ते में उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
वहीं, हादसे के दौरान गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए, जिससे विधायक पूरी तरह सुरक्षित रहीं।