• Home
  • बाराबंकी
  • बाराबंकी: छात्रावास में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश, दो अधिकारी निलंबित
Image

बाराबंकी: छात्रावास में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश, दो अधिकारी निलंबित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 20 मई : 2025

रामनगर (बाराबंकी), 20 मई 2025 उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की रामनगर तहसील स्थित पीजी कॉलेज परिसर में संचालित समाज कल्याण विभाग के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में मरम्मत कार्य में गड़बड़ियों का बड़ा मामला सामने आया है। मरम्मत कार्य में अनियमितताओं की शिकायतों पर सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने औचक निरीक्षण किया। मौके पर भारी खामियां पाए जाने पर उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा और छात्रावास अधीक्षक संतोष कुमार कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

रामनगर में एक शोध कक्ष का उद्घाटन करने के बाद मंत्री असीम अरुण पीजी कॉलेज परिसर में स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पहुंचे। छात्रावास के मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की जांच के दौरान उन्होंने बिजली फिटिंग, स्विचबोर्ड, पंखे, ट्यूबलाइट समेत अन्य कार्यों का भौतिक सत्यापन किया।

निरीक्षण में कई चौंकाने वाली खामियां सामने आईं। रिकॉर्ड में 71 नए स्विचबोर्ड लगाए जाने की बात दर्ज थी, लेकिन मौके पर एक भी नया स्विचबोर्ड नहीं मिला। इसी तरह नई ट्यूबलाइटें लगाए जाने का दावा भी झूठा निकला। कई कमरों में बिजली की फिटिंग अधूरी या खराब पाई गई।

मीडिया से बातचीत में मंत्री असीम अरुण ने कहा,

“छात्रावास की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख रुपये खर्च किए गए, लेकिन मौके पर काम अधूरा और गुणवत्ताहीन मिला। रिकॉर्ड और वास्तविकता में भारी अंतर है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मरम्मत कार्य में गड़बड़ी की गई है।”

उन्होंने बताया कि इस मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो संपूर्ण दस्तावेजों और फील्ड निरीक्षण के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने छात्रावास में रह रहे छात्रों से सीधे संवाद भी किया और उनसे सुविधाओं की जानकारी ली। छात्रों ने बिजली, पानी, और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी की शिकायत की। छात्रों की समस्याएं सुनकर मंत्री ने तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

मंत्री असीम अरुण ने छात्रावास की दयनीय स्थिति को देखते हुए 10 लाख रुपये के अतिरिक्त बजट की घोषणा की। यह बजट छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने, छात्रों के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने, और अन्य आवश्यक कार्यों पर खर्च किया जाएगा।

Releated Posts

बाराबंकी: शकील बाबा के उर्स पर प्रशासन ने लगाई रोक, साम्प्रदायिक तनाव की आशंका

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: गुरुवार 12 जून 2025 बाराबंकी के फूलपुर गांव में इस बार शकील बाबा के 75…

ByByHindustan Mirror NewsJun 12, 2025

बाराबंकी: जिला अस्पताल में मरीज की जेब में मोबाइल फटने से मचा हड़कंप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 बाराबंकी के जिला अस्पताल में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप…

बाराबंकी: हाईवे पर एएनटीएफ की छापेमारी, 2.05 करोड़ की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ सोमवार 2 जून 2025 बाराबंकी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की बाराबंकी यूनिट ने…

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: गोंडा के प्रॉपर्टी डीलर समेत चार की मौत, तीन गंभीर घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ सोमवार 2 जून 2025 बाराबंकी, 2 जून 2025:उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top