हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:14 जुलाई 2025
मथुरा, यूपी।
मथुरा जनपद के महावन तहसील अंतर्गत सिहोरा गांव में नागिन के हमले से एक युवक की मौत और दो अन्य लोगों के घायल होने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीण इस घटना को एक नागिन की “बदले की कार्रवाई” मान रहे हैं, जिससे भय और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
नामकरण संस्कार में मारे गए नाग के बाद शुरू हुई घटनाएं
जानकारी के अनुसार, सिहोरा निवासी मनोज के घर 2 जुलाई को बेटी का नामकरण संस्कार था, जिसमें उसका साला हाथरस से आया था। कार्यक्रम के दौरान एक काला नाग दिखाई दिया जिसे लाठी से मार डाला गया। इसके कुछ दिन बाद गांववालों ने एक काली नागिन को घर के आसपास घूमते देखा, लेकिन इसे हल्के में ले लिया गया।
नागिन के डसने से मनोज की मौत
घटना के अनुसार, 10 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे मनोज को नागिन ने डस लिया। पत्नी के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और झाड़-फूंक का सहारा लिया गया, लेकिन तब तक मनोज की हालत बिगड़ चुकी थी। उसे मथुरा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर किया। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
दो दिन बाद फिर से हमला, दो और लोग घायल
मनोज की मौत के दो दिन बाद उसका जीजा दिनेश और बड़ा भाई पप्पू एक ही कमरे में सो रहे थे, जब नागिन ने दोनों को डस लिया। इस हमले से गांव में दोबारा अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मिलकर नागिन को लाठी-डंडों से मार डाला और झाड़-फूंक कराते हुए दोनों घायलों का इलाज कराया।
गांव में भय का माहौल
लगातार हो रही घटनाओं से सिहोरा गांव में दहशत व्याप्त है। ग्रामीण अब इसे सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि “बदले की कहानी” मान रहे हैं, जो अंधविश्वास और दहशत को और गहरा कर रही है।