हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 11 मई : 2025,
अलीगढ़।
गभाना हाईवे पर दौरुऊ मोड़ के पास शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे दो युवक घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जिले के शिकारपुर निवासी रामकिशन अपने साथी मोहित के साथ बाइक से खुर्जा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे दौरुऊ मोड़ के पास पहुंचे, अचानक सामने आए वाहन से बचने की कोशिश में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई।
हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायलों की मदद की और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया।