UGC NET Result June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे करें सबसे पहले चेक
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) कल यानी 22 जुलाई 2025 को यूजीसी नेट जून सेशन 2025 के परिणाम जारी करने जा रही है। परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी।
यूजीसी नेट परीक्षा 25 से 29 जून 2025 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद 5 जुलाई को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। अभ्यर्थियों को इसमें आपत्ति दर्ज कराने के लिए 6 से 8 जुलाई तक का समय दिया गया था। अब, सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद एनटीए फाइनल आंसर-की और रिजल्ट दोनों एक साथ जारी करेगा।
एनटीए ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी पुष्टि की है कि यूजीसी नेट जून 2025 के नतीजे 22 जुलाई 2025 को घोषित किए जाएंगे।
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
- आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
- ‘UGC NET June 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें
- अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट डाउनलोड कर लें और प्रिंट भी निकालें
UGC NET रिजल्ट जून सत्र में पास होने वाले उम्मीदवारों को विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए पात्र माना जाएगा।