• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: पीएम यशस्वी योजना के तहत पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण के प्रस्ताव मांगे गए
Image

अलीगढ़: पीएम यशस्वी योजना के तहत पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण के प्रस्ताव मांगे गए

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025 अलीगढ़

अलीगढ़, 06 जून 2025: पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित पीएम यशस्वी योजना के अंतर्गत छात्रावासों के निर्माण हेतु प्रस्ताव मांगे गए हैं। इस संबंध में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रोहित कुमार ने जानकारी दी कि छात्रावासों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, इसके साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक, आईटीआई और महाविद्यालयों में किया जाएगा।

अधिकारी ने जिले के सभी राजकीय शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों व निदेशकों से अपील की है कि यदि उनके संस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की आवश्यकता है, तो वे इसका विवरणात्मक प्रस्ताव चार प्रतियों में तैयार कर विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, कक्ष संख्या 7, प्रथम तल पर शीघ्र जमा करें।

उन्होंने यह भी बताया कि योजना से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

यह पहल पिछड़े वर्ग के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहतर आवासीय सुविधा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।

Releated Posts

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी.…

तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 04 दिसंबर 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज…

दिसंबर में आयोजित होगा ‘टीका उत्सव’: डीएम ने दिए निर्देश, सभी स्कूल–मदरसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी उपलब्धियों को देखते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top