हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल से झांसी जेल शिफ्ट किए जाने के दौरान मीडिया के सामने बयान देना भारी पड़ गया। सुरक्षा चूक के इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, अली अहमद ने जेल ट्रांसफर के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ बयान दिए थे, जिसे पुलिस प्रशासन ने गंभीर सुरक्षा चूक माना। पुलिस की सख्त गाइडलाइन के बावजूद बंदियों को मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं होती, ऐसे में यह घटना नियमों का उल्लंघन मानी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।
जानकारी के अनुसार, अब सुरक्षा में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक कहां हुई। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।















