• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • UPSSSC PET 2025: सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर, आवेदन प्रक्रिया शुरू जल्द
Image

UPSSSC PET 2025: सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर, आवेदन प्रक्रिया शुरू जल्द

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025,

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने PET 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 2 मई 2025 को जारी कर दी है। यह प्रारंभिक अर्हता परीक्षा राज्य सरकार की तमाम भर्तियों के लिए अनिवार्य होती है। जो भी अभ्यर्थी यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह परीक्षा पहला कदम है।

महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन और सुधार की अंतिम तारीख जानिए

  • आवेदन शुरू: 14 मई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जून 2025
  • शुल्क भुगतान और फॉर्म करेक्शन की अंतिम तिथि: 24 जून 2025

आवेदन केवल UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है।

योग्यता और आयु सीमा: कौन कर सकता है आवेदन?

  • PET 2025 में आवेदन करने के लिए कम से कम हाई स्कूल (10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क: वर्ग के अनुसार शुल्क विवरण

श्रेणीशुल्क (रु.)
सामान्य / ओबीसी₹185
एससी / एसटी₹95
दिव्यांग (PwBD)₹25

शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या एसबीआई चालान के माध्यम से किया जा सकता है।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

  1. सबसे पहले upsssc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “UPSSSC PET 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. नया रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक विवरण भरें।
  4. लॉगिन कर आवेदन फॉर्म पूरा भरें।
  5. निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

PET 2025 के जरिए खुलेंगे सरकारी नौकरी के रास्ते

UPSSSC PET 2025 परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी विभिन्न समूह ‘ग’ पदों की मुख्य परीक्षाओं के लिए योग्य माने जाएंगे। ऐसे में यह परीक्षा यूपी में सरकारी नौकरी पाने की दिशा में पहला और अहम कदम है।

Releated Posts

सपा अखिलेश यादव बोले- जाति जनगणना में कोई गड़बड़ी न होने दे पीडीए परिवार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025, लखनऊ — समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार…

उत्तर प्रदेश में छह आईएएस अधिकारियों के तबादले, देखें नई जिम्मेदारियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025, उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह…

अवैध निर्माण पर योगी सरकार सख्त, सील नहीं अब होगा ध्वस्तीकरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025, उत्तर प्रदेश के नेपाल बॉर्डर से सटे संवेदनशील जिले श्रावस्ती में…

उत्तर प्रदेश में ग्रामीण विकास का नया मॉडल बना “समुदाय कार्यक्रम”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 4 मई : 2025, हरदोई से शुरू होकर पूरे प्रदेश में फैला विकास का संदेश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top