हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 4 सितम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग की दो पीएच.डी. शोधार्थी आफरीन रजा और सऊद आलम ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित उर्दू टीजीटी परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है।
आफरीन रजा, प्रो. मोहम्मद अली जौहर के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं, जबकि सऊद आलम ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2024-25 में सफलता प्राप्त की है।
उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद कमरुल हुदा फरीदी ने दोनों प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके शोध निर्देशक के मार्गदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इनकी सफलता अन्य शोधार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित करेगी।
प्रो. मोहम्मद अली जौहर ने भी दोनों युवा शोधार्थियों की उपलब्धि की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।